टाइफाइड से जूझ रहे हिमाचल पुलिस के कांस्टेबल का निधन, 4th IRBn जंगलबेरी में थे तैनात
पिछले कुछ समय से टाइफाइड से पीड़ित हिमाचल पुलिस के कांस्टेबल दीक्षित महंत का शुक्रवार को निधन हो गया। 30 साल के महंत के निधन से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। दीक्षित एक बहुत ईमानदार व कुशल पुलिस अधिकारी थे। वह वर्तमान में 4th IRBn जंगलबेरी में तैनात थे। उनके असामयिक निधन से विभाग को बड़ी क्षति हुई है।









