शिमला में तेंदुए के खौफ के बीच कांगड़ा जिला में एक तेंदुए का शव मिला है। यहां नगरोटा बगवां की पंचायत सेराथाना में नाले के साथ झाड़ियों में तेंदुए का शव बरामद हुआ है। मृत तेंदुए के शव से बदबू आना शुरू हो गई थी। जिससे प्रतीत होता है कि तेंदुए की मौत कुछ दिन पहले हुई होगी।