ज्योति की संदिग्ध मौत मामले में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस से धक्कामुक्की
मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस और एनएसयूआई ने इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष रैली निकाली। कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने ज्योति की संदिग्ध मौत पर उच्च स्तरीय जांच और मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हराबाग से जोगिंद्रनगर तक जुलूस निकाला गया और पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी कर घेराव करने की कोशिश की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।




