जुन्गा और कोटखाई तहसील में भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौ..त
शिमला जिले में लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिला में जुन्गा और कोटखाई तहसील में भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।
सूचना के अनुसार पहली घटना जुन्गा तहसील के पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत में पेश आई है।यहां लैंडस्लाइड बड़ा लैंड स्लाइड हुआ है । यहां वीरेन्द्र कुमार के घर पर भूस्खलन हुआ। इस हादसे में 35 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। घटना के समय वीरेन्द्र की पत्नी घर से बाहर थीं, जिससे वह बच गईं। इस हादसे में उनकी गाय भी मलबे में दब गई है।
पंचायत प्रधान ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि करीब 3:00 बजे फोन से जानकारी मिली । घटना करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार में तीन ही लोग थे। बीरेंद्र खेतीबाड़ी और मजदूरी का काम करते थे। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बाप बेटी अंदर सोए हुए थे जबकि उनकी पत्नी बाहर वाशरूम गई हुई बताई जा रही है। घर का एक हिस्सा बच गया है। प्रधान ने बताया कि मृतकों के शव निकाल लिए गए है।