जीनियस ग्लोबल स्कूल के जूनियर छात्रों ने मनाया वार्षिक समारोह
सोलन-जीनियस ग्लोबल स्कूल सोलन द्वितीय सत्र के वार्षिक पारितोषिक सम्मान समारोह में जूनियर वर्ग के छात्रों ने वीआर फैमिली थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों और अभिभावकों का नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी दिग्विजय कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनका कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल डायरेक्टर विपुल शर्मा, भुवनेशवरी शर्मा, राज कौशल, डॉ मनमोहन कौशल व पुनीत वर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान जूनियर वर्ग ने छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नृत्य और अभिनय का शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। वीआर फैमिली थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियां मम्मी पापा, दीदी भैया, दादा दादी और नाना नानी पर केंद्रित रही। मुख्य अतिथि दिग्विजय कश्यप ने वार्षिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल को बधाई दी। साथ ही प्रबंधन के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूल एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां बच्चा सुरक्षित होने के साथ सुशिक्षित होकर बड़ा होता है। इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है।