Third Eye Today News

जिला स्तरीय अपराध समीक्षा व पुलिस जवानों के वैलफेयर के बारे में बैठक का आयोजन

Spread the love

पुलिस लाइन सोलन के सभागार (Conference Hall) में प्रत्येक माह में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अपराध समीक्षा एव पुलिस जवानों के वैलफेयर के बारे में बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में जिला सोलन के समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना, प्रभारी चौकी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाईन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया । इस बैठक के दौरान जिला में वर्ष 2025 में घटित/दर्ज अपराधिक मामलों की समीक्षा की गई तथा समस्त पर्यवेक्षक अधिकारीयों व थाना प्रभारियों को थाना में लम्बित पड़े मामलो का शीघ्र अति शीघ्र निपटारे के निर्देश दिये गये । इसके ईलावा समस्त पर्यवेक्षक अधिकारीयों, प्रभारी थाना व चौकियों को निर्देश दिये गये कि वे एक वर्ष से अधिक लम्बित चल रहे मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करके अन्तिम रिपोर्ट माननीय न्यायालय में प्रेषित करें । समस्त प्रभारी थाना/चौकी प्रभारियों को खासकर संगीन अपराधों, मादक पदार्थों व साईबर अपराधों के मामलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए तथा उक्त मामलों में संलिप्त आरोपियो के विरूद्र शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करके अन्तिम रिपोर्ट सम्बन्धित न्यायालयों में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना/ प्रभारी चौकियों को अपने-2 क्षेत्र में रह रहे लोगों, युवाओं व शिक्षण सस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव व साईबर ठगी के बारे में जागरूक करने के बारे में निर्देश दिए गए । सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना/ प्रभारी चौकियों को आने वाले दिनों में आयोजित/मनाये जाने वाले दीपावली त्योहार व अन्य त्योहारों को देखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़ी नजर रखने की निर्देश दिए गए I इसके इलावा जिला सोलन में तैनात समस्त पुलिस कर्मचारियों के वैलफेयर के बारा में भी चर्चा की गई तथा उनकी समस्यों को निपटारा किया गया । इसके अतिरिक्त जिला में तैनात समस्त पुलिस के मुलाजमानो को अपनी ड्यूटी/कार्य ईमानदारी व अनुशासन में रहकर करने के निर्देश दिए गए जिसमे किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता व लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी I इस बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार, उपमण्डल पुलिस अधिकारी परवाणू सुश्री मेहर पवर भा०पु०से०, उपमण्डल पुलिस अधिकारी दाडलाघाट श्री सन्दीप शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल धौल्टा, उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सोलन श्री अशोक चौहान व समस्त प्रभारी थानाओं, चौकी प्रभारियों, कार्यालय पुलिस अधीक्षक व पुलिस लाईन सोलन में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक