जिला सिरमौर में 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव, जनवरी में 103 बच्चे पाए गए थे संक्रमित
जिला सिरमौर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। अब स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए जाने लगे। जनवरी माह से अब तक 103 छात्र कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में 21 छात्र कोरोना से संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं। कार्यवाहक सीएमओ सिरमौर डॉक्टर निसार अहमद ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्तमान में 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव है जो होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं ।