जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वाराहॉकी के जादूगर मेज़र ध्यान चंद जी की जयंति के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन चिल्ड्रन पार्क के खेल परिसर में किया गया
जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वारा आज दिनांक 29/08/2021 को हॉकी के जादूगर मेज़र ध्यान चंद जी की जयंति के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन चिल्ड्रन पार्क के खेल परिसर में किया गया । जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज इस आयोजन के उपलक्ष्य में मेज़र ध्यान चंद जी की छायाप्रति पर श्री सुदेष धीमान ने माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा खेल कार्यालय के उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर मेज़र ध्यान चंद जी को श्रद्धांजली दी गई ।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी श्री सुदेष धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मेज़र ध्यान चंद जी जयंति के उपलक्ष्य में खेल दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता हैं तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनीत प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेतें हैं किन्तु पिछले वित्तिय वर्ष कोविड-19 को मध्यनज़र रखते हुए उक्त आयोजन सूक्ष्म रूप से किया गया । उन्होेंने जानकारी देते हुए कहा कि निदेषालय से प्राप्त आदेषोंनुसार आज भी यह कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से कोविड-19 एस.ओ.पी. का पालन करते हुए आयोजित किया गया ।
जैसे ही इस वर्ष कोविड-19 की स्थिति सामान्य होती हैं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसकी तिथियां समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दी जायेगी । इस अवसर पर खेल अधिकारी ने मेज़र ध्यान चंद जी के जीवन सक जुड़े कई वृतांत साझा किये तथा युवाओं से अपील की कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर खेल तथा अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़कर काम करें । इस आयोजन पर प्रतिभागियों ने योगा का प्रदर्षन भी किया तथा योगा से स्वस्थ रहने का संदेष दिया गया ।
इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय के श्री भूपेन्द्र वर्मा,श्रीमति ज्योति पंवर,श्रीमति रक्षा वर्मा,श्री सीता राम शर्मा,श्री जयप्रकाष,श्री मोहित श्री अरूण,कुमारी प्रियंका,कुमारी सुनीता तथा प्रतिभागियों के अभिवावक मौजूद रहें ।