जालसाजी केआरोप में फंसे युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष छत्तर सिंह, FIR दर्ज

Spread the love

शुक्रवार रात्रि घोषित युवा कांग्रेस के चुनाव परिणामों में प्रदेश अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक वोट हासिल करने वाले छत्तर सिंह विवादों में घिर गए हैं। छत्तर सिंह पर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर अपनी जन्मतिथि बदलने के आरोप में पांवटा साहिब पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जालसाजी और धोखाधड़ी
शिकायतकर्ता अखिल ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि छत्तर सिंह, निवासी रोहडू, जिला शिमला ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में आयु सीमा (18 से 35 वर्ष) के भीतर आने के लिए अपनी जन्म तिथि में हेरफेर की। अखिल का दावा है कि छत्तर सिंह ने अपनी जन्मतिथि 20-08-1988 से बदलकर 20-08-1989 कर ली। जबकि उनके पंचायत परिवार नकल प्रमाण पत्र और 10वीं के प्रमाण पत्र में जन्मतिथि 20-08-1988 ही दर्ज है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि सीएमओ पोर्टल पर जाली दस्तावेज पेश किए गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी
पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में पुष्टि करते हुए बताया कि छत्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ की प्रतिक्रिया
सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने कहा कि इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। हालांकि शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि शिकायत दर्ज होती है, तो कानूनी सलाह लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक