जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पद से दिया इस्तीफा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत कारणों को लेकर इस्तीफा दिया है। जानकारी के मुताबिक आबे ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कहा कि वे नहीं चाहते कि उनकी बीमारी देश चलाने में बाधा बने।
बताया जा रहा है कि आबे पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, मगर हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह जांच के लिए दो बार अस्पताल गए। आब ने कहा कि मैं अपनी इस बीमारी के लिए एक नया ट्रीटमेंट करा रहा हूं, जिसमें नियमित रूप से जांच और देखरेख की जरूरत है। मैं अपने ट्रीटमेंट के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाऊंगा।
आबे ने इसी महीने अपने काम से तीन दिन की छुट्टी ली थी। वे 17 अगस्त को अस्पताल गए थे। वे अपने मेडिकल चेकअप के लिए करीब 7 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक अस्पताल में रहे थे और इसके एक हफ्ते बाद वे फिर उसी अस्पताल में अन्य जांचों के लिए गए थे।



