जाको राखे साइयां मार सके ना कोय
शिमला से आ रही कार कंडाघाट के समीप केफे स्टेग के पास ढंगे से टकरा गई । जानकारी के अनुसार 4 लोग शिमला से आ रहे थे कि तभी मोड पर कार अनियंत्रित होकर ढंगे मे टकरा गई । घटना मे गाड़ी के एयर बैग भी खुल गए । यही कारण रहा की उनकी जान भी बच गई। अगर सड़क के किनारे ढंगा नहीं लगा होता तो गाड़ी काफी गहरी खाई मे चली जाती जहां पर उनका बचना मुश्किल होता लेकिन कहा जाता है ना कि “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय”।






