जहरीली शराब पीने से मौत मामले में सीएम योगी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है। जिले के सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब के कारण 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी। इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है। साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दोषी डिस्टीलरी के ख़िलाफ भी कठोरतम कार्रवाई का आदेश दिया गया है।