जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर तंज, प्रदेश से ज्यादा बिहार चुनाव की चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बिहार चुनाव प्रचार में जाने को लेकर तंज कसा है।
मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू को अपने प्रदेश से ज्यादा बिहार चुनाव की चिंता सता रही है। उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री की नजर में प्रदेश में आई आपदा से ज्यादा बिहार चुनाव प्राथमिकता में हैं?
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डिजास्टर एक्ट लागू कर रखा है और उसकी आड़ में पंचायत एवं नगर निगम चुनावों को टालने का काम किया जा रहा है। लेकिन आपदा प्रभावितों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद जो अस्थायी व्यवस्थाएं की गई थीं, वे अब चरमराने लगी हैं। सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में आपदा प्रभावितों की चिंताएं बढ़ गई हैं, लेकिन प्रदेश सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उन्होंने अपने तीन महीनों का वेतन आपदा प्रभावितों को देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावितों की जो भी संभव मदद हो पाएगी, वह करने का प्रयास किया जाएगा। यह निर्णय उन्होंने प्रशंसा के लिए नहीं बल्कि आपदा प्रभावितों की सहायता के उद्देश्य से लिया है। जयराम ठाकुर ने उन सभी दानदाताओं का आभार भी जताया जिन्होंने आपदा के दौरान प्रभावित लोगों की दिल खोलकर मदद की।
उन्होंने कहा कि कुछ नेता ऐसे हैं जो रोज़ शाम सोशल मीडिया पर तफ़सरा करने बैठ जाते हैं और धरातल की सच्चाई जाने बिना तथ्यहीन बातें फैलाते हैं। ऐसे लोगों को पहले स्थिति की वास्तविकता जाननी चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वे इकलौते ऐसे नेता हैं जो आपदा के दौरान अपने क्षेत्र के अलावा प्रदेश के अन्य प्रभावित इलाकों में भी पहुंचे। इसलिए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों को पहले आपदा प्रभावितों के घावों को समझना चाहिए, फिर अपनी राय देनी चाहिए।
![]()
