
दुनियां में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण कम हुआ है। वहीं, चीन में कोरोना का संक्रमण बेकाब होने लगा है। वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है और अब इससे मौतें भी होने लगीं हैं। राजधानी बीजिंग में पिछले कल हो लोगों की मौत हो गई. जीरो-कोविड पॉलिसी हटाने के बाद ये पहली बार है। जब सरकार ने कोरोना से मौतें होने की बात मानी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी बीजिंग की 70 फीसदी आबादी इस वायरस की चपेट में आ रही है। जिस कारण लाखों लोग अपने घरों में कैद हैं। इस बीच एक्सपर्ट का कहना है कि जीन महीने में कोरोना में कोरोना की तीन लहर आ सकती है। अभी तीन पहली लहर का सामना कर रहा है।चीन में कोरोना की मौजूदा लहर से ठीक वैसे ही हालात बन गए हैं. जैसे भारत में दूसरी लहर के समय बने थे। बीजिंग के अस्पतालों में स्टाफ की कमी हो गई है और मरीज बढ़ते जा रहे हैं। एम्बुलेंस के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं। लोगों को दवा मिल नहीं रही है और फीवर क्लीनिक के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं।