चीन में नए वायरस का कहर,,स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया बयान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस सामान्य सर्दी का कारण बनता है, और यह युवाओं और बहुत बुजुर्गों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. चीन में पिछले कुछ हफ्तों में सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने कहा कि भारत इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत हर स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है. साथ ही डब्ल्यूएचओ से समय-समय पर अपडेट जानकारी साझा करने का भी अनुरोध किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
दरअसल चीन में पिछले कुछ हफ्तों में सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संयुक्त निगरानी समूह की बैठक बुलाई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत एचएमपीवी मामलों की जांच करने वाली लैब्स की संख्या बढ़ाई जाएगी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) पूरे साल एचएमपीवी की निगरानी करेगी. फिलहाल निगरानी में कोई असामान्य बढ़ोतरी नहीं देखी गई है.
चीन में स्थिति असामान्य नहीं
मंत्रालय ने कहा कि चर्चा के बाद और वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के आधार पर इस बात पर सहमति बनी कि चल रहे फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन में स्थिति असामान्य नहीं है. इसमें कहा गया कि खबरों से जानकारी मिली है कि सांस संबंधी बीमारियों में उछाल का कारण इन्फ्लूएंजा वायरस, आरएसवी और एचएमपीवी हैं, जो इस मौसम में होने वाले सामान्य वायरस हैं.