चार दिन में 73 हजार गाड़ियों की एंट्री; शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़…
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला इन दिनों गुलजार है. पर्यटक भारी संख्या में पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. बीते चार दिन में शिमला में 73 हजार गाड़ियों की एंट्री हुई है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Queen of Hills Shimla) इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. समर टूरिस्ट पीक सीजन के दौरान चार दिनों में ही करीब 73 हजार गाड़ियों की एंट्री शिमला में हुई है. पर्यटकों की बढ़ती हुई आमद से पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं.

