चलती कार में लगी आग, कार सवार ने ऐसे बचाई अपनी जान

बिलासपुर। नैनादेवी के पास एक चलती कार आग में अचानक आग लग गई। गनीमत ये रही कि गाड़ी में बैठे दो लोग समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गए। दमकल विभाग ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया औऱ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, हाइवे पर एक लग्जरी कार जब नमहोल के दगसेच के पास पहुंची तो कार से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली और एक दम कार में आग लग गई। गाड़ी में बैठे दोनो व्यक्ति कार में आग लगते देखते ही बाहर निकले और अपनी जान बचाई। गाड़ी का नम्बर HP 31B 9250 बताया जा रहा है जो कि शिमला जा रहे थी।



