चक्रवाती तूफान अम्फान ने पकड़ी रफ्तार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल हाई अलर्ट पर
कोरोना महामारी के बीच चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) उड़ीसा सहित पश्चिम बंगाल में दस्तक दे दी है। करीब 100 किलोमीटर दूर तूफान के केंद्र में करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है। इस गंभीर घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि/क्षति रोकने के लक्ष्य से बल की 53 टीमें तैनात कर दी है। लोगों को लगातार सावधान रहने की हिदायतें दी जा रही हैं। नसे घरों में रहने की अपील की जा रही है। वहीं प्रशासन ने 14 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यह चक्रवात सुबह 10.30 बजे पारादीप से करीब 120 किलोमीटर दूर था। इसके पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से होकर पास होने का अनुमान है। इस साइक्लोन का लैंडफॉल प्रोसेस आज दोपहर से शुरू होगा।

ओडिशा के तटीय इलाकों को इस साइक्लोन से सबसे ज्यादा खतरा है। वहां मंगलवार से ही समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। तटीय जिलों में 155 से 165 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। हवा की अधिकतम रफ्तार 185 किमी प्रति घंटे भी हो सकती है। पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में उम्पुन तूफान से पहले ही असर दिखना शुरू हो गया है। काकद्वीप इलाके में बादल छाए हुए हैं। जलस्तर बढ़ गया है साथ ही राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि तूफान को देखते हुए वह रेलवे से गुरुवार तक श्रमिक स्पेशल ट्रेने नहीं चलाने को कहेंगी। यह तूफान पश्चिम बंगाल के दिघा और बांग्लादेश के हटिया को बुधवार को पार कर सकता है।



