चंबा-शिमला वोल्वो बस सेवा का शुभारंभ, अब राजधानी तक की यात्रा होगी आरामदायक
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा चंबा से शिमला के लिए बीएस-6 अल्ट्रा लग्जरी वोल्वो बस सेवा की शुरुआत की गई है। इस बस सेवा का विधिवत शुभारंभ चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर व एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। यह वोल्वो बस सेवा 2 अगस्त से शुरू हो गई है और चंबा से सुबह 7:30 बजे तथा शिमला से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी। यह बस सेवा बाया पठानकोट, जसूर, तलवाड़ा, ऊना, चंडीगढ़ व सोलन होकर गुजरेगी।
इस सेवा की शुरुआत से चंबा वासियों की एक लंबे समय से लंबित मांग पूरी हुई है। विधायक नीरज नैयर ने कहा कि चंबा, प्रदेश की राजधानी शिमला से सबसे अधिक दूरी पर स्थित जिला मुख्यालय है, ऐसे में यहां से वोल्वो जैसी सुविधाजनक परिवहन सेवा की सख्त जरूरत थी। उन्होंने प्रदेश सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया।
नीरज नैयर ने जानकारी दी कि यह चंबा से चलने वाली पहली बीएस-6 मानक की अल्ट्रा लग्जरी वोल्वो बस है, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। भविष्य में वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के अनुसार बस की समय सारणी में बदलाव की योजना भी बनाई जाएगी। प्रत्येक बस की लागत लगभग 1.51 करोड़ बताई गई है।
समय सारणी के अनुसार, चंबा से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर यह बस 10:50 पर पठानकोट, 11:25 पर जसूर, 12:30 बजे तलवाड़ा, 1:40 पर ऊना, 4:00 बजे चंडीगढ़, 6:35 पर सोलन पहुंचते हुए रात 8:00 बजे शिमला पहुंचेगी। शिमला से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर यह बस 7:40 पर सोलन, 10:20 पर चंडीगढ़, 12:30 पर ऊना, 1:35 पर तलवाड़ा, 2:40 पर जसूर, 3:20 पर पठानकोट होते हुए शाम 6:30 बजे चंबा पहुंचेगी। इस मौके पर एचआरटीसी के निदेशक सुरजीत भरमौरी, डीएम पंकज चड्ढा, डीडीएम शुगल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।