Third Eye Today News

चंडीगढ़ रॉक गार्डन में भारी बारिश से गिरा पुराना पेड़, पर्यटक बाल-बाल बचे

Spread the love

चंडीगढ़ रॉक गार्डन में भारी बारिश से गिरा पुराना पेड़, पर्यटक बाल-बाल बचे

शहर की पहचान और पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण रॉक गार्डन रविवार को एक बड़े हादसे का गवाह बनते-बनते बच गया। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते एक पुराना और भारी-भरकम पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद पर्यटकों की जान पर बन आई। हालांकि गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और लोग बाल-बाल बच गए।

घटना के समय का हाल
पर्यटकों के अनुसार, दोपहर के समय तेज बारिश के बीच कई परिवार और सैलानी रॉक गार्डन में घूम रहे थे। तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ एक विशाल पेड़ जड़ों सहित गिर पड़ा। पास खड़े पर्यटक चीखते हुए इधर-उधर भागे और कुछ सेकंड के भीतर ही पूरा इलाका अफरा-तफरी से भर गया।

👮 प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों की भूमिका
घटना की सूचना मिलते ही गार्डन के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, जिसे हटाने के लिए नगर निगम की टीम को बुलाया गया।

पुराने पेड़ों की होगी जांच
वहीं नगर निगम और प्रशासन से अपील है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गार्डन और शहर के अन्य पार्कों में लगे पुराने और कमजोर पेड़ों का सर्वे कराया जाएगा। कमजोर पाए जाने वाले पेड़ों को या तो काटा जाएगा या उन्हें मजबूती प्रदान की जाएगी।

पर्यटक बोले – “भगवान की कृपा थी”
घटना के बाद पर्यटक दहशत में जरूर दिखे, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को चोट तक नहीं लगी। लोगों ने कहा कि यह पूरी तरह से किस्मत का कमाल था, वरना इतनी भारी-भरकम पेड़ की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक