चंडीगढ़ में हिमाचली युवाओं से मारपीट, विधायक राठौर ने DGP से की बात
बीती रात चंडीगढ़ में शिमला जिले के युवाओं के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। घटना में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई हैं, जिसे 21 टांके लगे हैं। आरोप है कि घटना के बाद जब युवक पुलिस के पास पहुंचे तो उन्हें उचित सहयोग नहीं मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही ठियोग के विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर को छात्रों ने फोन पर सूचना दी। इसके बाद राठौर ने तुरंत हिमाचल प्रदेश के डीजीपी से बात कर मामले को संज्ञान में लाने और हिमाचली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
डीजीपी ने तत्परता दिखाते हुए चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। राठौर ने बताया कि इससे पहले भी चंडीगढ़ में हिमाचल के छात्रों पर हमले हो चुके हैं, जिनमें शिमला, सोलन और ठियोग के छात्रों की हत्या तक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में सोलन, शिमला और सिरमौर के सैकड़ों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं के कारण उनमें डर का माहौल बन गया है।
राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह चंडीगढ़ प्रशासन और उच्च अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को गंभीरता से उठाए और हिमाचली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि छात्रों के परिजनों की चिंताओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।