Third Eye Today News

ग्राम पंचायत कोरो कैंथरी व चेवा के ग्रामीणों ने IPH व HRTC विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Spread the love

ग्राम पंचायत कोरो कैंथरी और चेवा के ग्रामीणों ने एनजीओ महिला मंडल काना, महिला मंडल कैंथरी, महिला मंडल कोरो, महिला मंडल खिलजासडी के सहयोग से आईपीएच और एचआरटीसी विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य कारण क्षेत्र में जल आपूर्ति और परिवहन सेवाओं की समस्याएँ थीं।धरना प्रदर्शन के दौरान आईपीएच और एचआरटीसी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों को सुना। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कुछ प्रमुख समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा। इसके तहत बस सेवा आज से सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। वहीं, आईपीएच विभाग की कैंथरी जल योजना भी आज से शुरू होगी, और पानी की कमी होने पर टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी।

 

इसके अलावा, गिरी योजना, जिससे 7-8 पंचायतों को लाभ मिलेगा, अगले एक महीने में चालू करने का वादा किया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे भविष्य में सोलन डीसी कार्यालय में बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

     इस धरना प्रदर्शन में ग्राम पंचायत प्रधान नरेंद्र ठाकुर, वार्ड पंच बीना ठाकुर, लीला देवी, तृप्ता देवी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं, एनजीओ अध्यक्ष प्रिया डॉक्टर, महिला मंडल प्रधान शीला देवी, रिया ठाकुर, पद्मा ठाकुर और पूर्व उपप्रधान ईश्वर ठाकुर समेत कई अन्य ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

प्रदर्शन में मदन ठाकुर, जयकिशन ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, विनय ठाकुर, अमित शर्मा, विकास ठाकुर, नीरज ठाकुर, खेम सिंह, जोगिंदर सिंह, राजकुमार, ज्ञानचंद, प्रेम सिंह ठाकुर सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो वे आगे भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक