गौवंश के साथ क्रूरता, अज्ञात लोगों ने ढांक से फैंका नीचे, चार की मौत एक घायल
ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बेजुबानों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां के गांव जोगीपंगा के नजदीक कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 5 बैलों को बेरहमी से एक ढांक से नीचे फैंक दिया। इसमें चार बैलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अभी भी मौत से लड़ रहा है। वहीं, मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौके पर आए और ऊना से डॉक्टर्स की टीम ने मौके का जायजा लिया। कृष्ण पाल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है, वहीं स्थानीय लोगों ने इस मामले में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। पशुपालन विभाग की टीम द्वारा घायल बैल का इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।



