Third Eye Today News

गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 की गई जा..न

Spread the love

गोवा के अर्पोरा में स्थित लोकप्रिय नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में भीषण आग से 25 लोगों की मौत और 50 घायल हुए हैं. मृतकों में पर्यटक और स्टाफ शामिल हैं. गैस सिलेंडर या पटाखों से आग भड़कने की आशंका पर जांच जारी है.गोवा के उत्तर जिले के अर्पोरा क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, करीब 50 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतकों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ मेंबर थे और 7 की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिससे इस हादसे की गंभीरता और भीतर फंसे कर्मचारियों की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है.

हालांकि शुरुआत में इस आग का कारण गैस सिलिंडर ब्लास्ट माना जा रहा था, लेकिन आसपास के स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कोई जोरदार धमाका नहीं सुना.

एजेंसियां दूसरे पहलुओं की भी कर रही जांच

निवासियों के बयान के बाद जांच एजेंसियां अब अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल कर रही हैं, जिनमें पटाखों या सेलिब्रेशन के लिए रखे गए रसायनों से आग भड़कने की आशंका शामिल है.

कुछ अधिकारियों का यह भी कहना है कि आग का फैलाव एलपीजी सिलिंडर विस्फोट जैसी स्थितियों जैसा प्रतीत हो रहा है, इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. गोवा सरकार और मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. सुरक्षा मानकों के उल्लंघन, खतरनाक सामग्री के भंडारण और नाइटक्लब में सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जांच की जाएगी.

पूरी रात चला राहत और बचाव अभियान

राहत और बचाव अभियान पूरी रात चलता रहा. अधिकारियों द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है. पर्यटन सीजन के चरम समय में हुए इस दर्दनाक हादसे ने गोवा के नाइटलाइफ स्थलों में फायर सेफ्टी अनुपालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक