गुड़िया के परिजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, की यह मांग

प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले में गुड़िया के पिता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। दरअसल मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में गवाह एसपी सौम्या सांबशिवन के बयान के बाद अब गुड़िया के पिता ने आईजी जहूर हैदर जैदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सीएम से मांग की है कि जैदी व अन्य सभी को तत्काल फिर से निलंबित कर जेल में डाला जाए। उनका कहना है कि जब एसपी स्तर की महिला अधिकारी पर बयान बदलने का दबाव डाला जा रहा है तो निचले स्तर के अधिकारियों व आम गवाहों की क्या हालत की गई होगी। गौरतलब है कि गुड़िया मामले में एक महिला आईपीएस अधिकारी ने कोर्ट में बयान दिया था कि आईजी जहूर हैदर जैदी दबाव बनाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। पिता की मांग और कोर्ट में एसपी सौम्या सांबशिवन के बयान के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। क्योंकि विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने गुड़िया कांड को मुद्दा बनाते हुए महिला सुरक्षा पर तत्कालीन वीरभद्र सरकार को जमकर घेरा था और चुनावी मुद्दे के बूते बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई थी।

