गुस्से में युवक ने पी लिया कीटनाशक, मौत
जिला सोलन के धर्मपुर थाना के तहत गांव कोटला के एक युवक द्वारा ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीया अमर सिंह ने घर में किसी बात को लेकर गुस्से में आकर खेत में कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पिता ने पूछताछ पर बताया कि इसके एक बेटा व एक बेटी है। बेटे अमर सिंह की शादी हो चुकी है। इसकी पत्नी ममता तथा इनके दो छोटे बच्चे है। अमर सिंह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। पुलिस चौकी डगशाई द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

