गुरुकुल स्कूल ने किया हेलोवीन दिवस का आयोजन
गुरुकुल इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में कक्षा प्री. नर्सरी सै चौथी कक्षा तक ‘हेलोवीन डे’ मनाया गया। इस अवसर पर नौनिहालों ने डरावने मुखौटे लगाकर विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी। शिक्षकों ने सभी छात्रों को बताया कि यह दिवस पूर्वजों की याद में मनाया जाता है।


