Third Eye Today News

गुरुकुल इंटरनेशनल में जेंडर सेंसिटिविटी कार्यशाला : समानता और सम्मान की ओर एक सार्थक कदम

Spread the love

दिनांक 30 अगस्त 2025 को गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सी.बी.एस.ई. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पंचकुला की ओर से “जेंडर सेंसिटिविटी – वन डे कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने मुख्य अतिथि एवं संसाधन व्यक्तियों श्रीमती ज्योति वर्मा और श्रीमती वेगा शर्मा के साथ दीप प्रज्वलित कर किया तथा विद्यालय परिवार द्वारा हरित पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस कार्यशाला में दिनभर शिक्षकों को लैंगिक संवेदनशीलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे– विद्यालयी वातावरण में समानता और सम्मानजनक व्यवहार, भेदभाव रहित दृष्टिकोण, संवेदनशील भाषा का प्रयोग और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सकारात्मक वातावरण बनाने पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। श्रीमती ज्योति वर्मा ने विशेष रूप से शिक्षा जगत में समान अवसर और सम्मानजनक व्यवहार की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं श्रीमती वेगा शर्मा ने संवादात्मक शैली, व्यवहारिक उदाहरणों और समूहगत गतिविधियों के माध्यम से कार्यशाला को अत्यंत रोचक और उपयोगी बनाया। विचार-विमर्श और प्रश्नोत्तर सत्रों ने इस कार्यशाला को और भी ज्ञानवर्धक बना दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संसाधन व्यक्तियों का धन्यवाद किया और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने कार्यशाला के सुव्यवस्थित संचालन और विद्यालय की मेजबानी की प्रशंसा की। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी ऐसी उपयोगी एवं सार्थक कार्यशालाओं के आयोजन का संकल्प लिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक