गुरु श्री श्री रविशंकर जी को अमरीका ने बहुत बड़े सम्मान से अलंकृत

Spread the love

मानवता के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक आधयात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी को अमरीका ने बहुत बड़े सम्मान से अलंकृत किया है । आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया समन्वयक तृप्ता शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक पल से संस्था की प्रदेश इकाई ने प्रसन्नता व्यक्त की है । उंन्होने कहा कि ऐतिहासिक गर्व के क्षण में,भारतीय आध्यात्मिक गुरु एवम् मानवतावादी श्री श्री रविशंकर ऐसे पहले एवम् एकमात्र आध्यात्मिक गुरु हैं,जिन्हें ३० यू एस कैनेडियन सिटीज ने सम्मानित किया है। होवार्ड काउंटी, मैरीलैंड एवम् टेक्सास के राज्यों में श्री श्री रविशंकर डे मनाने की घोषणा की गई है।इस घोषणा में,गुरुदेव के निर्देशन में,आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा सेवा करने,शांति एवं आनंद का प्रसार करने,विवाद समाधान ,पर्यावरण के लिए कार्य करने एवम् ध्रुवीकृत विश्व का निर्माण करने के लिए समुदायों को साथ लाने के अथक प्रयासों का सम्मान किया है एवं संज्ञान लिया है।

टेक्सास के गवर्नर,ग्रेग एबॉट ने कहा,” गहरी प्रतिबद्धता एवम् उत्साह के साथ गुरुदेव और उनके अनुयायियों ने युद्ध में तबाह क्षेत्रों की यात्रा की,कठोर कैदियों को परामर्श दिया एवम् कट्टर विरोधियों के मतभेदों का समाधान किया।” साथ ही साथ,होवार्ड काउंटी और मैरीलैंड के द्वारा एक कार्यकारी घोषणा की गई,जिसमें कहा गया ” मानवतावादी,आध्यात्मिक गुरु,शांतिदूत एवम् विश्व में सबसे अधिक मान्यताप्राप्त परिवर्तनकारी,।गुरुदेव श्री श्री रविशंकर हमारे समाज को एक ऐसे समय में एकसाथ लेकर आए,जब ध्रुवीकरण एवम् अलगाव की भावना चरम पर थी।गुरुदेव व्यक्तिगत एवम् सामाजिक स्तर पर शांति,एकता,आशा एवम् आत्म नवीनीकरण के द्वारा हमारे समाज एवम् विश्व को एक साथ लेकर आए।” गुरुदेव एवम् संस्थान के अपार योगदान एवम् आध्यात्म और सेवा के से लोगों के जीवन में रूपांतरण लाने के लिए,होवार्ड काउंटी ने २२ जुलाई एवम् टेक्सास और बर्मिंघम ने २९ और २५ जुलाई को श्री श्री रविशंकर डे घोषित किया है।

इन शहरों में गुरुदेव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इन शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में गुरुदेव विभिन्न पृष्ठभूमि, जाति एवं लिंग के हज़ारों साधकों से मिले और उन्हें संबोधित किया।गुरुदेव ने उन्हें भीतर की यात्रा पर ले जाते हुए प्रभावशाली ध्यान भी कराए। पिछले महीने, यू एस काउंटी ऑफ एलेघेनी अठ्ठाईसवां यूएस शहर बन गया,जिसने शांति एवम् विवाद समाधान के मानवतावादी प्रयासों के लिए गुरुदेव श्री श्री रविशंकर को सम्मानित किया।उद्धरण में यह कहा गया,”श्री श्री रविशंकर ने स्वयंसेवा और सामाजिक अभियानों के द्वारा आंतरिक शहरी हिंसा और अपराध को कम करने और विभिन्न समुदायों को साथ लाने के लिए अथक प्रयास किया।उनके द्वारा चलाए गए अभियानों के द्वारा संघर्ष के समय में विभिन्न संस्कृति और समुदाय के लोग एकसाथ आए।”

गुरुदेव की यू एस यात्रा के दौरान २८ सितंबर से १ अक्टूबर के बीच एक भव्य वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा,जहां गुरुदेव आइकॉनिक नेशनल मॉल,वॉशिंगटन डी सी में शांति एवम् सांस्कृतिक विभिन्नता के उत्सव में विश्व के सबसे महान समारोहों में से एक समारोह का नेतृत्व करेंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक