Third Eye Today News

गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, एक की मौ..त, 29 घायल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर के पास वीरवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। बाकी घायलों का ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक जत्था बाबा बालक नाथ मंदिर और डेरा बाबा वडभाग सिंह में माथा टेकने के बाद पीरनिगाह मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचा था। रात को दर्शन के बाद जब श्रद्धालु वापस लौट रहे थे, तो मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक मोड़ पर पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी डबल डेकर पिकअप थी, जिसमें फट्टे डालकर करीब 30 श्रद्धालुओं को बैठाया गया था।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों, 108 एंबुलेंस और एक निजी बस की मदद से सभी घायलों को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया।

घायलों में शामिल सुखविंदर कौर और गुरमीत कौर ने बताया कि पिकअप में भारी भीड़ थी और असंतुलन के कारण गाड़ी खाई में जा गिरी। उन्होंने कहा कि वाहन की हालत भी ठीक नहीं थी और इतने लोगों को उसमें बैठाना सुरक्षित नहीं था। हादसे में कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से कई के हाथ-पैर टूटे हैं और कुछ के सिर में गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी देख रही है कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के एक असुरक्षित वाहन में क्यों यात्रा करवाई गई।

 

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत अलर्ट किया गया। घायलों को समय रहते इलाज मिल गया है और अधिकतर की हालत अब स्थिर है। गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालुओं को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक