गन पॉइंट पर कारोबारी के साथ 9 लाख की लूट, आरोपी की तलाश में बॉर्डर सील
हिमाचल में गन पॉइंट पर शराब कारोबारी के साथ बड़ी लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना पुलिस थाना ऊना के तहत अम्ब रोड का है, यहाँ लुटेरों ने राणा इंटरप्राइजर शराब कारोबारी के कार्यालय से सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बंदूक की नोंक पर 9 लाख की लूट की बारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कार्यालय में जब कैश की गिनती हो रही थी तो चार लोग कार नंबर पीबी 70 ई 8751 में सवार होकर आए और बंदूक दिखाकर नौ लाख रुपये लूटकर ले गए। इस दौरान लुटेरों ने चार राउंड फायर भी की। जिनमें से 3 बुलेट के खोल भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ऊना से पंजाब जाने वाले सभी नाकों को सील कर दिया, ताकि लुटेरों को नाके पर पकड़ा जा सके। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस मौके पर है, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित सलाखों के पीछे होंगे।



