Third Eye Today News

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे पंजाब पुलिस सहित 25 टुकड़ियां लेंगी परेड में हिस्सा

Spread the love

ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगा राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, पंजाब पुलिस सहित 25 टुकड़ियां लेंगी परेड में हिस्सा।

हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 26 जनवरी को प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे। गणतंत्र दिवस के लिए होने वाली परेड की रिहर्सल रिज मैदान पर की जा रही है। परेड में 25 टुकड़ियाँ भाग लेगी।

 

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि गणतंत्र दिवस का गौरवशाली दिन धूम धाम से मनाया जाएगा। परेड में पंजाब पुलिस सहित 25 टुकड़ियां हिस्सा लेगी। जिसमें राज्य पुलिस से सशस्त्र पुलिस, ट्रेफिक पुलिस, जिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी जैसे विभिन्न दल शामिल होंगे। उन्होंने कहा यह एक ऐतिहासिक मौका है ऐसे में इस विशेष अवसर के लिए रिहर्सल की जा रही हैं।

वहीं गणतंत्र दिवस पर करीब 25 विभागों की झांकियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी। इन झांकियों में हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक और प्रगति की झलक दिखेगी। जिसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग,डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभागों की झांकियां समा बांधेगी।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक