गंगुराम मुसाफिर ने डाला वोट और कहा
पच्छाद उपचुनाव में वोट डालनी शुरू हो गई है व लोग सुबह से ही कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है ।
राजनीति के इस पर्व में कांग्रेस प्रत्याशी गंगुराम मुसाफिर ने भी अपने परिवार के साथ डिलमन पंचायत में वोट डाली व कहा कि उन्हें पच्छाद की जनता पाए पूरा विश्वास है कि वो उन्हें जिताकर विधानसभा भेजेंगे ।



