क्रासिंग के समीप दरका पहाड़, चौड़ा मैदान-बालूगंज मार्ग क्षतिग्रस्त

Spread the love

राजधानी में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, जगह-जगह भूस्खलन हो रहे है। चौड़ा मैदान बालूगंज मार्ग पर क्रॉसिंग के समीप मंगलवार रात भारी भूस्खलन के कारण पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गत सोमवार 19 अगस्त को बारिश के कारण क्रासिंग के समीप भूस्खलन से शिमला बालूगंज मार्ग बंद हो गया था व चौड़ा मैदान बालूगंज मार्ग पर दरारें पड़ गई थी। वहीं मंगलवार को फिर हुए भूस्खलन से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन ने बैरिकेडिंग करते हुए शिमला बालूगंज मार्ग को क्रॉसिंग के समीप पूरी तरह बंद कर दिया था। मंगलवार रात फिर इसी जगह पर पहाड़ी दरकने से सारा मलबा व पेड़ सड़क पर आ गया। इससे सड़क किनारे बना लोक निर्माण विभाग का रेन शैल्टर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। अब समरहिल व बालूगंज के लिए बाया चक्कर होकर वाहन जा रहे है। स्थानीय लोगों ने इसे प्रशासन की लापरवाही व पानी का रिसाव कारण बताया है।

वहीं बालूगंज के स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने कहा कि बालूगंज चौड़ा मैदान मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों व कर्मचारियों को अब बाया चक्कर होकर जाना पड़ रहा है। साथ ही मार्ग टूट जाने के कारण अब दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। पहले यहां आते जाते लोग रुक जीते थे लेकिन अब काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने कहा कि यह भूस्खलन प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले भी यह जगह धंसी थी, जिसके लिए यहां पर एक डंगा लगाया गया था। इस डंगे के कारण जो कलवट थी उसे बंद कर दिया गया। कलवट बंद हो जाने के कारण पानी का सारा रिसाव पहाड़ी पर होता रहा, जिसका नतीजा अब भूस्खलन के रूप में सामने आया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब भी कोई कार्य होता है अधिकारियों को उस कार्य को जमीनी स्तर पर देखना चाहिए न कि केवल कागज पर योजनाएं बननी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही है अगर एक वर्ष पहले ठीक ढंग से कार्य होता तो यह नौबत नहीं आती। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि एम्बुलेंस व पैदल चलने के लिए एडवांस स्टडी का मार्ग खुलवा दिया जाए, जिसे बंद कर दिया गया है। अगर यह मार्ग खुल जाता है तो लोगों को आने जाने में कुछ सुविधा होगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक