Third Eye Today News

कोविड-19: नए मामलों में आ रही गिरावट

Spread the love

कोरोनावायरस की दूसरी लहर थोड़ी थमती नजर आ रही है।  4 लाख के पार पहुंच चुके रोजाना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामले गिरकर 3.29 लाख के आंकड़ों के पास आ गए हैं।  हालांकि, ये आंकड़े अब भी बहुत भयावह हैं।  मंगलवार यानी 11 मई की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,29,942 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,876 मरीजों की मौत हुई है।

क्या हैं आज के कोरोना के आंकड़े-

24 घंटे में दर्ज हुए नए मामले: 3,29,942

इस अवधि में हुई मौतें: 3876

कुल एक्टिव मामले: 3,71,5221

24 घंटे में ठीक हुए मरीज: 356082

24 घंटों में दी गईं वैक्सीन की डोज: 25,03,756

कुल वैक्सीनेशन : 17,27,10,066

पिछले 24 घंटे में हुए टेस्ट : 18,50,110

पॉजिटिविटी रेट : 17.83%

पिछले 7 दिनों में रोज दर्ज होने वाले नए मामले

10 मई : 3,66,161

9 मई : 4,03,738

8 मई : 4,01,078

7 मई : 414188

6 मई : 4,12,262

5 मई : 3,82,315

4 मई : 3,57,229

पिछले 7 दिनों में दर्ज हुई मौतें

10 मई : 3754

9 मई : 4092

8 मई : 4187

7 मई : 3915

6 मई : 3980

5 मई: 3780

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक