Third Eye Today News

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे 2,11,298 नए मामले और 3,847 की मौत

Spread the love

करोना के मामलो मे एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3847 मरीजों की मौत हुई है।मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2 लाख से कम दर्ज की गई थी जबकि बुधवार को यह 2.08 लाख रही थी। राहत की बात ये है कि इस दौरान संक्रमण मुक्त होने वालों की तादाद दैनिक मामलों से ज्यादा है।  गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 83 हजार 135 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख से नीचे सरककर 24 लाख 19 हजार 907 हो गई है।

अब अगर कुल संक्रमितों की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.73 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं, ठीक होने वालों की कुल तादाद 2.46 करोड़ से पर वपहुंच गई है वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 15 हजार 235 हो गया है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से कम है। संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.93 प्रतिशत हो गई है।

तमाम राज्यों में वैक्सीन की किल्लत के बीच टीकाकरण अभियान भी तेज होता दिखाई दे रहा है, पिछले 24 घंटों में 18 लाख 85 हजार 805 लोगों को कोरोना टीके की खुराक दी गई है, जबकि वैक्सीन लाभार्थियों की कुल संख्या 20 करोड़ 26 लाख 95 हजार 874 हो गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक