कोरोना संक्रमित और क्वारंटाइन अभ्यार्थी भी दे सकेंगे अलाइड की परीक्षा
प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमित और क्वारंटाइन अभ्यार्थी को अलाइड परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। हिमाचल लोक सेवा आयोग की ओर से 6-7 अगस्त को अलाइड परीक्षा का आयोजन हो रहा है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद शिमला, धर्मशाला और मंडी में ऐसे अभ्यार्थी परीक्ष दे सकेंगे। हालांकि अभी तक आयोग में किसी भी संक्रमित ने परीक्षा देने के लिए अनुमति नहीं मांगी है, लेकिन कोई केस आता है तो विशेष एंबुलेंस से उसके लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला शिमला से एक अभ्यर्थी ने कंटेनमेंट जोन में रहने की जानकारी दी है। अब इस अभ्यर्थी की अलग बिठाकर परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा वाले दिन अगर किसी अभ्यर्थी में बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी भी अलग कमरों में बिठाकर परीक्षा ली जाएगी। सचिव मेजर जरनल धर्मवीर सिंह राणा ने कहा कि आयोग परीक्षा करवाने के लिए तैयार है। बता दे इस बार परीक्षा में 2331 अभ्यार्थी बैठेंगे।


