कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में हिमाचल में 40 लोगों की मौत, 1245 नए पॉजिटिव मामले

Spread the love

 पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में 16 दिन बाद सबसे कम कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। नौ मई को प्रदेश में 40 लोगों की मौत हुई थी। जबकि आठ मई को मौत का आंकड़ा 37 था। इसके बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा 55 से ज्यादा जा रहा था। बुधवार को 48 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। बीते 23 मई को कोरोना के 1203 मामले आए थे। इसके बाद बुधवार को कोरोना के नए 1245 मामले आए जबकि 2192 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, बुधवार को अवकाश के दिन सैपलिंग कम हुई। अन्य दिनों में 14 से 15 हजार तक सैंपल लिए जाते हैं।

बुधवार को कांगड़ा जिले में बुधवार को सबसे ज्यादा 14, कुल्लू में रिकॉर्ड छह, मंडी छह, शिमला पांच, सिरमौर चार, हमीरपुर चार, चंबा तीन, जबकि सोलन, ऊना और बिलासपुर में दो-दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। उधर, कांगड़ा जिले में 389, सोलन 152, मंडी 144, ऊना 176, चंबा 107, सिरमौर 74, बिलासपुर 71, हमीरपुर 55, कुल्लू 56, लाहौल-स्पीति 14 और किन्नौर में सात नए कोरोना मामले आए हैं। मंडी में फोरलेन निर्माण कार्य में लगे 26 मजदूरों और बिलासपुर में 16 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक छह मामले आए हैं। इनमें से तीन कांगड़ा, दो सोलन और हमीरपुर का है।

कहां कितने सक्रिय केस
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 184347 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 159227 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 22181 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 2917 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1426, चंबा 1273, हमीरपुर 1612, कांगड़ा 6676, किन्नौर 490, कुल्लू 770, लाहौल-स्पीति 155, मंडी 2236, शिमला 2475, सिरमौर 1548, सोलन 2035 और ऊना जिले में 1485 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 2192 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 8779 लोगों के सैंपल लिए गए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक