कोटला में ड्रोन से रखी जा रही नजर

Spread the love

कोटला : पुलिस चौकी कोटला द्वारा कर्फ्यू में जनता पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का प्रयोग किया जा रहा है। कोटला चौकी द्वारा कोटला बाजार सहित पंचायतों इत्यादि में जनता पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरा को उड़ाया जा रहा है। कोरोना काल के चलते कोरोना कर्फ्यू व धारा 144 लगाई गई है तथा ऐसे में इनका पालन करवाने के लिए ड्रोन कैमरा की सहायता ली जा रही है। रविवार को कोटला बाजार में ड्रोन के माध्यम से चैकिंग की गई, जिसमें किसी किस्म की कोई उल्लंघना नहीं पाई गई। एस.पी. कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू तथा धारा 144 की उल्लंघना करने वालों पर नजर रखने के लिए कोटला चौकी में ड्रोन कैमरा की सहायता ली जा रही है। अगर कोई उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक