ट्रक सेब से लदा हुआ था । देर रात की ये घटना है जब कुफरी-मशोबरा रोड पर ये ट्रक जा गिरा। हादसे में चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्राला ने 3-4 वाहनों को टक्कर मार दी और मुख्य सड़क पर पलट गया। जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया।
पुलिस अभी भी क्रेन की मदद से इन ट्रक और ट्राला को हटाने की कोशिश कर रही है। ट्राला सेब से लदा हुआ होने के कारण इसे हटाने में मुश्किल हो रही है। ट्रक की भी यही स्थिति है। दोनों सड़कों पर जाम लगा हुआ है और घायलों को आईजीएमसी उपचार के लिए भेज दिया गया है।