Third Eye Today News

कुल्लू में फिर भूस्खलन, मकान मे सो रहे परिवार के पांच लोग लापता; तीन को बचाया

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से एक मकान मलबे में तब्दील हो गया। मकान के अंदर सो रहे एक परिवार के पांच लोग लापता हैं। आज भी हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं, हालांकि 14 सितंबर तक कोई भी अलर्ट नहीं है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया। एक परिवार के पांच लोग लापता हो गए। जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है। फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, कुल्लू के निरमण्ड खंड की घाटू पंचायत के शमानी गांव में देर रात भूस्खलन से बड़ा हादसा हुआ। मकान मलबे की चपेट में आ गया। मकान में एक ही परिवार के आठ लोग सो रहे थे। इनमें से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

एसडीएम मनमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की और राहत-बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक टीमें मौके पर भेजी गई हैं।

चंबा-भरमौर एनएच 14 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल

चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे चौदह दिन बाद बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लारजी-बंजार एनएच भी छोटे वाहनों के लिए खुल गया है। बंजार के सैंज में हेलिकाप्टर से 30 क्विंटल राशन पहुंचाया गया। कुल्लू से मनाली हाईवे बहाल करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। गगल एयरपोर्ट पर सोमवार को सभी उड़ानें समय पर पहुंचीं।

तीन एनएच सहित 744 सड़कें बंद
शिमला में खराब मौसम के चलते हवाई सेवाएं ठप रहीं। सोमवार शाम तक प्रदेश में तीन एनएच सहित 744 सड़कें, 959 बिजली ट्रांसफार्मर और 472 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। हालांकि 14 सितंबर तक कोई भी अलर्ट नहीं है।

कुल्लू से मनाली हाईवे बहाली का कार्य जारी
कुल्लू जिले में रविवार रात को करीब दो घंटे और सोमवार शाम को बारिश हुई। इससे जिले की सड़कों को सुचारु करने के कार्य में खलल पड़ा। एनएचएआई ने हाईवे-305 को लारजी से बंजार तक छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। इसके अलावा यहां एयरटेल की मोबाइल सेवा को भी रिस्टोर कर दिया है। चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे दो सप्ताह के बाद छोटी गाड़ियों के लिए बहाल हो गया।
अभी भी जिले में 94 सड़कें बंद हैं, जबकि 104 ट्रांसफार्मर बंद होने से 520 गांवों में अंधेरा ही पसरा हुआ है। भारी बारिश के बाद नालों-खड्ढों में बढ़े जलस्तर से 34 पेयजल योजनाएं बंद हैं। इस कारण लोगों को मीलों दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। ऊना जिले में सोमवार सुबह और दोपहर को बारिश हुई। जिन स्थानों पर सड़क खोलने का कार्य चल रहा है, वहां बार-बार बारिश से प्रभावित हो रहा है।

हमीरपुर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई। कांगड़ा जिले में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा और दोपहर बाद धर्मशाला सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। सुबह के समय मौसम साफ रहने के चलते गगल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें समय पर पहुंचीं। राजधानी शिमला में दोपहर को बूंदाबांदी हुई। तापमान में कमी दर्ज होने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।

कुल्लू में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा मलबा
जिला कुल्लू के पाहनाला क्षेत्र के शिलीराजगिरी पंचायत में शगाड़ गांव में सोमवार देर शाम को भारी बारिश होने से बाढ़ आ गई। बाढ़ के मलबे से गांव में लोगों में अफरा तफरी मच गई और कई घरों व बगीचों में बाढ़ का मलबा घुस गया है। एसडीएम कुल्लू निशांत कुमार ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक