कुल्लू NH पर गिरा पेड़ बिजली की तारों में अटका, यातायात हुआ बाधित
कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर भुंतर कस्बे में एनएच पर एक पेड़ गिर गया। यह पेड़ बिजली की तारों में अटका रहा। पेट को हटाने के लिए बिजली बोर्ड ने मशीन लगाई और कड़ी मशक्कत के बाद इस पेड़ को किनारे लगाया गया। उसके बाद वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रही।





