Third Eye Today News

कुफरी में कमरे के अंदर दो मजदूरों के आपसी झगड़े मे एक की मौ..त दूसरा घा.य.ल

Spread the love

शिमला के ढली थाना के अंतर्गत कुफरी में एक कमरे के भीतर हुए आपसी झगड़े ने एक नेपाली मजदूर की जान ले ली। बुधवार की रात कुफरी के पास पीएचसी क्षेत्र में रहने वाले दो नेपाली मजदूरों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

     मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो नेपाल का निवासी था। राजकुमार, भानु भक्त नामक युवक के साथ एक ही कमरे में रह रहा था। भानु भक्त भी नेपाल का रहने वाला है और कुफरी क्षेत्र में एक स्थानीय ठेकेदार के अधीन मजदूरी का काम करता था। दोनों मजदूर काफी समय से पीएचसी कुफरी के पास किराये के कमरे में रह रहे थे।

घटना वाली रात दोनों ने साथ में खाना खाने के बाद कमरे के अंदर बातचीत शुरू की। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। कमरे से तेज आवाजें और चीख-पुकार सुनकर पास में रहने वाले भगत शाही मौके पर पहुंचे। भगत शाही नेपाल के जिला जुमला के रहने वाले हैं और वहीं आसपास रहते थे।

     जब भगत शाही कमरे के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजकुमार बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून बह रहा था। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। वहीं भानु भक्त भी कमरे में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। दोनों की हालत देखकर तुरंत आसपास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला पहुंचाया गया।

   आईजीएमसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि भानु भक्त का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसका इलाज किया गया। पुलिस के अनुसार भानु भक्त को भी चोटें आई हैं और वह अस्पताल में उपचाराधीन रहा।

      इस मामले में पुलिस थाना ढली में हत्या का केस दर्ज किया गया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत दर्ज हुआ है, जो पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत आता था। प्राथमिकी भगत शाही पुत्र दल बहादुर शाही, निवासी गांव हूपला, जिला जुमला, नेपाल के बयान के आधार पर दर्ज की गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक