किसान आंदोलन में धरना दे रहे पिता को मिली बेटे के शहीद होने की खबर, तस्वीर गले लगाकर लगाया भारत माता की जय का नारा
पंजाब के खडूर साहिब हलके के गांव ख्वासपुरा का साईक सुखबीर सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाक सैनिकों द्वारा की गई फायरिंग में शहीद हो गए। सुखबीर सिंह के शहीद होने की जानकारी मिलते मां जसबीर कौर को अपना सुधबुध खो बैठीं। वहीं सुखबीर सिंह का पिता कुलवंत सिंह इस समय खेती कानूनों के खिलाफ धरने में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए थे, जहां उन्हें पुत्र की शहादत की ख़बर मिली है। शहीद के पिता ने पहले भारत माता की जय के नारे लगाए, फिर बेटे की तस्वीर गले से लगाकर रोने लगे। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने यह जानकारी अपने फेसबुक पेज पर सांझी करके परिवार के साथ दुख सांझा किया है।
दो साल पहले सेना में भर्ती हुए सुखबीर सिंह चार बहनों और भाइयों में से सबसे छोटे थे। शहीद सुखबीर सिंह की मृत देह आज उसके गांव पहुंच जाएगी, जहां पूरे सरकारी सम्मान से उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, गांव हवासपुर के एक दर्जन से अधिक नौजवान सेना में तैनात बताए जाते हैं।
Video Player
00:00
00:00