किप्स में सी.बी.एस.ई. की अंडर 14,17,19 छात्रा वर्ग की नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में सी.बी.एस.ई. की अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 छात्रा वर्ग की नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 सितंबर 2025 सोमवार को मुख्यातिथि असिस्टेंट स्टेट टैक्सिज़ एंड एक्साइज़ ऑफिसर श्री राजेंद्र मोल्टा जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. ओब्ज़र्वर पुष्कर वोहरा जी और तकनीकी प्रतिनिधि श्री अभिषेक उपाध्याय भी मंच पर उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर 2025 से 03 अक्तूबर 2025 तक चलेगी तथा इसमें देश-विदेश की 55 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सभी टीमों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। मुख्यातिथि ने विद्यालय द्वारा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सीबीएसई (स्पोर्ट्स) के सेवानिवृत डायरेक्टर श्री पुष्कर वोहरा जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया ।
आज खेले गए कुछ प्रमुख मैचों में U – 17 श्रेणी में गैलेक्सी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने सेट सोल्जर एलीट कॉन्वेंट स्कूल जंडियाला गुरु पंजाब को पराजित किया। इसी श्रेणी में अकाल सहाय अकादमी ने वंदना इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली को हराया तथा विद्योदय स्कूल तेवक्कल ने गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल, पोंटा को पराजित किया।
U – 14 श्रेणी में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने अकाल सहाय अकादमी को हराया तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल हारनी, वडोदरा ने सेंट सोल्जर इलीट कॉन्वेंट स्कूल जंडियाला गुरु, पंजाब को शिकस्त दी।
U- 19 श्रेणी में डी डी एम एस पी उबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल जुबिली हिल्स हैदराबाद ने वेल्स विद्यालय को, व्यास विद्या पीथम कल्लेखकड़, केरल ने सेंट जेवियर हाइ स्कूल मुंगेली छत्तीसगढ़ को हराया।
अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी टीमों, अतिथियों और दर्शकों का अभिनन्दन और धन्यवाद किया।