किन्नौर में चौरा के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरने से एनएच- 5 हुआ बंद
राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 5 चौरा के समीप पिछले कल रात अचानक पहाड़ी से चट्टानों के खिसककर सड़क पर गिरने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। सड़क मार्ग के बाधित हो जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई है। जबकि इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं बाधित सड़क मार्ग को खोलने के लिए एनएच प्राधिकरण द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। यह सड़क मार्ग किन्नौर जिला, स्पीति काजा आदि क्षेत्र को जोड़ता है तथा वहीं दूसरी तरफ रामपुर शिमला को भी यह सड़क जोड़ता है। इस सड़क मार्ग के बंद होने से पिछले कल रात से ही वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हुई है।


