कारगिल विजय दिवस पर आर्मी के जवानों ने सोलन की जनता के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि
लायंस क्लब सोलन वैली द्वारा आज कारगिल विजय दिवस को आर्मी एरिया में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आर्मी के जवानों, स्कूली बच्चों, भाजपा नेताओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। सभी ने नम आंखों से कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवानों को याद कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करना था। उपस्थित विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक महत्व और भारत की विजयगाथा से अवगत करवाया गया। वक्ताओं ने बताया कि यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है। साथ ही, देश की जनता और सेना के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाते हुए यह संदेश दिया गया कि जरूरत पड़ने पर देशवासी भी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।लायंस क्लब सोलन वैली के वरिष्ठ सदस्य विनीत सूद और विजय वर्मा ने बताया कि 26 जुलाई को भारतीय सेना ने दुश्मनों को पीछे खदेड़ कर कारगिल की चोटियों पर पुनः तिरंगा फहराया था। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल किया गया है।