कार में ‘सफेद जहर’ की सप्लाई देने निकला था तस्कर, गिरफ्तार
सोलन जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसयूआई) की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए परवाणू थाना क्षेत्र में गश्त और नाकाबंदी के दौरान एक कार से 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनेन्द्र (37) निवासी गांव शाही व तहसील कसौली के रूप में हुई है, जिसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार एसयूआई टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंजौर की ओर से एक कार में सवार होकर मनेन्द्र उर्फ मोंटू नामक व्यक्ति सोलन क्षेत्र में चिट्टे की सप्लाई देने के लिए आ रहा है। इस पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने परवाणू में जाल बिछाया और नाकाबंदी कर दी। इस दौरान जब संदिग्ध कार वहां पहुंची तो पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ परवाणू पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि इस तस्करी के पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। मामले की गहनता से जांच जारी है।