कार दुर्घटना में 8 वर्षीय बच्चे सहित बुजुर्ग महिला की मौत

जिला मंडी के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले बाड़ा गांव के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 8 वर्षीय बच्चे और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा होली के दिन हुआ है। हादसे में एक घायल को पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग स्टयोग से बाड़ा गांव जा रहे थे। बाड़ा गांव से पहले इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 70 वर्षीय जालमो देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जोनल हास्पिटल मंडी लाया गया। गोहर थाना प्रभारी सूरम सिंह ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



