कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने आज बीजेपी की सदस्यता विधिवत ग्रहण कर ली है
देश की सियासत से जुड़ी एक खबर सामने आयी है। कांग्रेस के कद्दावर नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस को बाय बाय कह दिया है । आज दोपहर एक बजे भाजपा मुख्यालय 6ए डीडीयू मार्ग, नई दिल्ली में वे पार्टी की सदस्यता ग्रहण उन्होंने ग्रहण कर ली है । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई इससे पहले जतिन प्रसाद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। माना जा रहा है जतिन प्रसाद राहुल गांधी के काफी करीबी थे। काफी दिनों से वे कांग्रेस से खफा चल रहे थे। आज वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे यानि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है ।



